हर सुख
एक क़त्ल का हासिल है
क़त्ल अहं का
ख्वाहिशों का ...
उपजता है हर सुख
दर्द के घूँट से.
जैसे धरती की कोख में
सड़ते गलते पत्तों
और पंक दलों से
उपजते है नवांकुर।
जैसे ताप सहकर
धातु लेती है आकार।
जैसे शिल्पी के हथौड़े के
अनगिन प्रहार सहकर
साकार होती है
प्रतिमा कोई और
पूजी जाती है
बरस दर बरस।
एक क़त्ल का हासिल है
क़त्ल अहं का
ख्वाहिशों का ...
उपजता है हर सुख
दर्द के घूँट से.
जैसे धरती की कोख में
सड़ते गलते पत्तों
और पंक दलों से
उपजते है नवांकुर।
जैसे ताप सहकर
धातु लेती है आकार।
जैसे शिल्पी के हथौड़े के
अनगिन प्रहार सहकर
साकार होती है
प्रतिमा कोई और
पूजी जाती है
बरस दर बरस।
No comments:
Post a Comment