मैं हर एक हूँ
मुझमें सब हैं
बहता दरिया हूँ
आग भी मेरा सबब।
मुझमें सब हैं
बहता दरिया हूँ
आग भी मेरा सबब।
जीती हूँ दर्द
ओढ़ती बिछाती हूँ
छान तलछट को
मोती पाती हूँ
मैं औरत हूँ
नई सदी की
मुझे पहचानो न अब।
ओढ़ती बिछाती हूँ
छान तलछट को
मोती पाती हूँ
मैं औरत हूँ
नई सदी की
मुझे पहचानो न अब।
देह मात्र नहीं
भीतर बाहर
परे स्पर्श से
अविनाशी अमर
एक आत्मा
पुंज शक्ति का
देखो जागी मैं अब।
भीतर बाहर
परे स्पर्श से
अविनाशी अमर
एक आत्मा
पुंज शक्ति का
देखो जागी मैं अब।
No comments:
Post a Comment