Wednesday, March 25, 2015

वफा और सब्र के 
महीन धागों से 
बिंधती उंगलियां
रफू करती रहीं
दिनोदिन
बरस दर बरस...
दिख न जाएं किसी को 
रिश्तों के खौंते।
ताने-बानों में उलझते
चढ़ते उतरते
गूंथे गए महीन धागे,
सारे एब छिपाते
बुन गए नई चादर,
जिसमें दिखने लगे
रंग प्रेम के
वो उंगलियां मगर
अब सुन्न हो गई हैं।

No comments: