Thursday, August 1, 2019

रात की केंचुली रह गई जिस्म पर
सुबह की धूप में न जली न सूखी, 
चिपचिपाती गंधाती रही दिन भर
सांझ उतरी तो फरहरा कर फिर
गहराती रात के अंधेरे से मिली
काजल की लकीरों में सिमट
सपनों को बींध कर गहरे
समा गई उम्र भर को भीतर।

30.07.2018

No comments: