Thursday, September 19, 2019

सपने बीजते हैं

सड़क किनारे
उग आई बस्तियों में भी
होते हैं वही सुख-दुख
सपने, आस-उम्मीदें।

आसमां को काटती
ईंटों पर धरी टीन
कतर नहीं पाती
पंख सपनों के।

टीन तले पसरी भूमि
होती नहीं है परती।
उसमें गिरे स्वेद कण
बीजते पनप जाते हैं

बाँस के कोनों पर बंधे
तिरपाल की टप-टप से
नम भूमि में जन्म लेती है
असीम संभावनाएं

झिंगोले में पड़े बूढ़े पंजर
होते हैं सपनों की कब्रगाह
आँखें मगर उलीच पाती नहीं
भविष्य की सम्भावनाएं

अनकही दास्ताँ दर्द की
देती है दंश बार-बार
उफनते हैं सीने में
अधूरे ख्वाबों के खारे समंदर

मेहनतकश बाजुएँ
झोंक देती हैं जान,
हार जाती हैं अक्सर
करते बुर्जुआ बुर्जों का निर्माण।

फिर भी सपने बीजते,
पनपते रहते हैं
जीते रहने के लिए
हौसला मन को दिए रहते हैं।

Friday, September 13, 2019

हिंदी मेरी हमजोली



थपकी से सोती थी जब मैं
हिंदी में सुनती थी लोरी
बाहों के पलने में भी
बाँधी हिंदी ने ही डोरी।

साँसे माँ की, माँ के गीत
हिंदी में महसूस किए
दिल के सारे ही रिश्ते
हिंदी में मैंने हैं जिए।

पाठ पढ़ा जब भी अंग्रेजी
हिंदी ने विश्वास दिया
बनी स्नेहपूर्ण आलम्बन
मित्रों का उपहार दिया।।

मौन भी बाँचा क ख ग ने
भावों में मृदु तान भरी
तरल प्रेम उतरा नैनों में ।
हिंदी में तब बांधी डोरी ।

हिंदी मन में रही सिखाती
अंग्रेजी जब -जब बोली
पग -पग पर साथ निभाया
सदा रही मेरी हमजोली

हिंदी लेकर दूर गई
दुनिया में सम्मान दिलाया
रग-रग में भरी स्फूर्ति
हिंदी में खुद को है पाया