Friday, December 15, 2017

यही पल जिंदगी

लम्हा लम्हा यूँ
पिघलती ज़िन्दगी
हर सांस में
छोड़ जाते हैं पीछे
हर शै सहेजी हुई
बस यही पल
आज जो है हाथ में
बस सखा वो
जो है हरदम साथ में
 
जिंदगी के सफहे
हरफ दर हरफ
कहते रहे
जी ले इसे
यही पल ज़िन्दगी

--
Bhawna Saxena


कुछ राहों में छूट गए
बंधन बरसों के टूट गए
जिसका जितना था बाकी
राही उतना ले दूर हुए।
नेह के धागों में उलझे
नयनों में अश्रु भरे हुए
नियति की डोर बंधे
मन तो बस मजबूर हुए।
है सत्य रुलाती हैं यादें
हर बीते पल को जीते हुए
हम बूझ न पाएं लीला उसकी
जिसमें कठपुतली हम बने हुए।

No comments: