खर्च हो जाता है दिन
झोले में भर यादे कई
अफसोस है इतना सा बस
कि दिन ऐसे कितने खर्चे
जिनका झोले में
कुछ हिसाब नहीं।
बेहिसाबी के इस सफर
का ही तो नाम है जिंदगी।
झोले में भर यादे कई
अफसोस है इतना सा बस
कि दिन ऐसे कितने खर्चे
जिनका झोले में
कुछ हिसाब नहीं।
बेहिसाबी के इस सफर
का ही तो नाम है जिंदगी।
...भावना
No comments:
Post a Comment