Saturday, June 2, 2018

 मन की बेड़ी में जकड़े
अपने अपने द्वीपों में
युगों युगों से खड़े हुए
अनंतकाल के बंदी हम।
कोई कहानी कोई निशानी
जब तब आंखों में मोती
कारा तोड़ निकल आएं हैं
यह भी तो बस एक भरम।
कितनी राहों से गुजरा
कहाँ कहाँ भटका ये मन
बीहड़ सागर नापे सारे
छोडें नहीं जन्म के करम।
मुझको मेरा, तुझको तेरा
बांधे जन्मों जन्मों से
कोई राह है ऐसी भी
छूटें जग के भवबंधन।

No comments: