दीवारों के रंग खिल रहे हैं
वे नेहभरी नज़रों में नहाई हैं
घर खुश है कि अब तक
उसे संवारा जाता था
अब उसमें रहा जा रहा है।
गमलों के पौधे मुस्कुरा उठे हैं
उन्हें दिल से पुकारा जा रहा है
रसोई में उठ रही, सौंधी महक
आनंदित हो रहा है घर
उसमें जीवन निखारा जा रहा है।
कहीं किलकारियां हैं
अनहद नाद कहीं
चहकते, मचलते बालकों की
बातों से, गीतों से घर खुश है,
हर कोना गुनगुना रहा है।
सज रही हैं दीवारें इस मौसम
रंग कागज़ पर उतार कहीं
दिन संवारा जा रहा है
घर खुश है उसमें
इंद्रधनुष उतारा जा रहा है।
वे नेहभरी नज़रों में नहाई हैं
घर खुश है कि अब तक
उसे संवारा जाता था
अब उसमें रहा जा रहा है।
गमलों के पौधे मुस्कुरा उठे हैं
उन्हें दिल से पुकारा जा रहा है
रसोई में उठ रही, सौंधी महक
आनंदित हो रहा है घर
उसमें जीवन निखारा जा रहा है।
कहीं किलकारियां हैं
अनहद नाद कहीं
चहकते, मचलते बालकों की
बातों से, गीतों से घर खुश है,
हर कोना गुनगुना रहा है।
सज रही हैं दीवारें इस मौसम
रंग कागज़ पर उतार कहीं
दिन संवारा जा रहा है
घर खुश है उसमें
इंद्रधनुष उतारा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment